Bounce Infinity E1 Electric Scooter is Best ?

Bounce Infinity E1 Electric Scooter

[/ux_text]

Bounce Infinity E1 Electric Scooter

TWENTY-TWO MOTORS PRIVATE LIMITED ने अपनी ब्रांड नाम Bounce Infinity के तहत बेहतरीन खूबियों के साथ भारतीय बाज़ार के बजट को ध्यान में रखते हुए Bounce Infinity E1 Electric Scooter के नाम से भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लाँच कर दिया है

Colors

बहुत ही आकर्षक डिजाईन के साथ बेमिसाल खूबियों के साथ 5 रंगों में बेहद कम कीमत पर उतारा गया हैं बाउंस इनफिनिटी E1 को 5 रंगों में स्पार्कल ब्लेक, कॉमेट ग्रे, स्पोर्टी रेड, पर्ल वाइट एवं सिल्वर

Price

जिसकी कीमत दिल्ली के एक्स शोरूम कीमत 68,999 रूपए होगी कंपनी ने 499 रूपए की कीमत पर प्री-रजिस्ट्रेशन चालू कर दिया है,

Delivery

कंपनी अपने ग्राहकों को मार्च 2022 से डिलीवरी देना शुरू करेगी, Infinity E1 Electric Scooter को खरीदने वाले ग्राहकों  के लिए कम्पनी फाइनेंस की सुविधा भी प्रदान करती है,

Finance

फाइनेंस के इच्छुक ग्राहक  ICICI BANK, IDFC BANK, AXIS BANK से फाइनेंस करवा सकेंगे, और इसके इंश्योरेंस आईसीआईसीआई LOMBARD, ROYAL SUNDARAM और नेशनल इंश्योरेंस से करवा सकेंगे,

Braking System

Bounce Infinity E1 Electric Scooter में आपको 65km/h की टॉप स्पीड देखने को मिलती हैं, Bounce Infinity E1 Electric Scooter में कंपनी एलाय व्हील के साथ regenerative ब्रकिंग सिस्टम भी देती है जो की EBS TECHNOLOGY के साथ COMBI BRAKE SYSTEM के साथ आगे और पीछे डिस्क ब्रेक मिल जाते हैं जो की रोड पर E1 Electric Scooter की पकड़ को बेमिसाल बना देता है,

Infinity E1 Electric Scooter में 12 इंच के ट्यूबलेस टायर मिल जाते हैं,  

Battery and Features

Infinity E1 Electric Scooter को आप बैटरी के साथ और बिना बैटरी के भी खरीद सकते हैं Bounce Infinity E1 Electric Scooter की बैटरी  को आप स्कूटर से अलग निकल कर भी चार्ज कर सकते हैं

( India’s first swappable battery ) ये बिलकुल आसान है जैसा की आप अपना लैपटॉप या मोबाइल फ़ोन को चार्ज करते हैं इसमें 2KWhr-48V. की IP67 की वाटर प्रूफ बैटरी मिल जाती है,  

E1 Electric Scooter की बैटरी में बेहद यूनिक फीचर देखने को मिलता है, वो यह है की Infinity E1 Electric Scooter को चार्ज करने के लिए एक चार्जिंग स्टेशन बनाएगी

उसमे आप अपनी डिस्चार्ज बैटरी को फुल चार्ज किसी अन्य बैटरी से बदल सकते हैं जिसकी शुरुआती चार्ज 35 रुपये रखा जायेगा, इसके लिए आपको मासिक सब्स्क्रिब्शन भी लेना होगा जो की 36,099 रुपये से शुरू होगा,

E1 Electric Scooter को खरीदने पर कंपनी आपको 3 साल की वार्रेंटी देती है,

E1 Electric Scooter एक इलेक्ट्रिक स्कूटर होते हुए भी कंपनी इसमें बहुत अच्छा बूट स्पेस देती है, जिससे की आप उसकी डीग्गी में अपना हेलमेट आसानी से रख सकते हैं,

Specification

LengthWidthHeightWheelbase
1800mm780mm1150mm1265mm
Ground ClearanceSeat HeightWheel Size (Front)Wheel Size (Rear)
155MM780MM12inch 90/9012inch 120/70

Fully equipped digital speedometer. Here’s what it tells you:

  • Ignition Status
  • Side Stand Status
  • Indicators
  • Battery SOC Status
  • Speed Display
  • Odometer Reading
  • Vehicle Status
  • Bluetooth Status
  • High Beam Status

Price

भारत के राज्यों में Bounce Infinity E1 Electric Scooter की कीमत इस प्रकार से रहेगी,

Anti Theft

Bounce Infinity E1 Electric Scooter में खूबियों में एक यह भी है जब आप Bounce Infinity E1 Electric Scooter को पार्क कर देते हैं और अगर उसको चुराने की कोशिश करता है तो उसका पिछला पहिया लॉक हो जाता है, जिसे बाद में आप आकर अनलॉक कर सकते हैं,

Tracking

Electric Scooter में इन्बिल्ड  ट्रैकिंग सिस्टम भी बहुत बेमिसाल है आप अपने Bounce Infinity E1 Electric Scooter स्कूटर की लाइव लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं, कंपनी ने यह फीचर भी दिया है, की एक बार आपको उसकी दुरी सेट कर लेनी है उसके बाद आप जेसे ही  Electric Scooter स्कूटर से दूर होंगे आपका स्कूटर आपको अपनी लोकेशन भी बता देगा,

Anti break down

Bounce Infinity E1 Electric Scooter में किसी तरह भी खराबी आ आने पर या बैटरी ख़तम हो जाने पर Bounce Infinity E1 Electric Scooter में आपको एक DRAG MODE मिलता है जिसके चलते आपको अपने Bounce Infinity E1 Electric Scooter स्कूटर को दुसरे स्कूटर की तरह खीचने की जरुरत नहीं पड़ेगी, वो आपकी चलने की स्पीड के साथ चल पड़ेगा, है ना कमाल फिचर?

Reverse Mode

Bounce Infinity E1 Electric Scooter में आपको REVERSE MODE भी देखने को मिलेगा जिसके चलते आपको अपने Electric Scooter स्कूटर को पीछे लेने और पार्क करने में कोई परेशानी नहीं होगी, अगर आपको सिटी से बाहर या लम्बा चलना पड़े तो इसमें आपको CRUISE MODE भी मिलता है, जिससे आपको अच्छी स्पीड के साथ अच्छी रेंज भी मिल जाती है,

Documents

अगर बात करे इसके Documents को इसके लिए आपकी परिवहन विभाग से रजिस्टर्ड करवाना पड़ेगा, इसमें आपको Green Number Plate मिलेगी, इस Electric Scooter को चलाने के  लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस-Driving License व insurance-इंश्योरेंस  

Pre-Booking

अगर आपको यह Bounce Infinity E1 Electric Scooter पसंद आया है तो जाइये और सिर्फ 499 रुपये इस Bounce Infinity E1 Electric Scooter को अपना बना लीजिये,

Check out of our Best Electric Scooters.

Note:

ये लेख Bounce Infinity E1 Electric Scooter की अधिकारिक वेबसाइट से लिया गया है, hindstore.in इसके सही या गलत होने की जिम्मेदारी नहीं लेता है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

My Cart
Close Wishlist
Close Recently Viewed
Categories